Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल,खुले अस्पताल में डॉक्टर


स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल,खुले अस्पताल में डॉक्टर

-नर्सिंग स्टाफ नदारत, अस्पताल के चौखट पर दर्द से तड़पती प्रसूताएं

शिवपुरी ब्यूरो। जिले के कोलारस ब्लॉक के खरई गांव के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि डिलीवरी के लिए प्रसूताओं को अस्पताल के बाहर बैठकर डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ का इंतजार करना पड़ रहा है। अस्पताल खुले होने के बावजूद डॉक्टर से लेकर एक भी नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद नहीं है। ग्रामीणों की माने तो अस्पताल में अक्सर ऐसा ही हाल रहता है।

जानकारी के मुताबिक, डेहरवारा गांव की रहने वाली प्रसूता करिश्मा जाटव (22) को प्रसव पीड़ा होने के बाद एम्बुलेंस की मदद से खरई गांव के सरकारी अस्पताल पर लाया गया था। हालांकि, अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर से लेकर एक भी नर्सिंग स्टाफ नहीं मिला। इधर दर्द से तड़पती प्रसूता के परिजन पूरे अस्पताल में स्टाफ और डॉक्टर को ढूंढते रहे है। हालांकि उन्हें कोई भी नहीं मिला। गौरतलब है कि इसके अलावा अन्य प्रसूता पहले से ही डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ का इंतजार कर रहे थे। प्रसूता के पति राहुल जाटव ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे बाद अस्पताल में स्टाफ पहुंचा था। इसके बाद उसकी पत्नी को जिला अस्पताल के लिए बिना इलाज ही रेफर कर दिया। इस मामले बीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार ने लापरवाही की जांच कराने के बाद वैधानिक कार्रवाई की बात कही है।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments