शहर से एक साथ आधा दर्जन बाइक चोरी
-
गाड़ियों को ट्रक में भरकर ले गए चोर, वारदात सीसीटीवी में कैद
शिवपुरी ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के बायपास रोड से अज्ञात चोर कई बाइकों को ट्रक में भरकर ले गए। बाइकों को चोरी कर ले जाते चोर सीसीटीवी में कैद हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने पुलिस गश्ती पर भी सवाल खड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात अज्ञात 5-6 बदमाश एक ट्रक लेकर कोतवाली क्षेत्र के बायपास पर पहुंचे थे। जहां चोरों ने पीएस होटल के पास स्थित गजानंद शर्मा भूरा के घर बुलट मोटर साईकिल जिसका नम्बर एमपी 33 एमपी 6111 जो घर के आगे खड़ी थी। दो बाइक स्टार गोल्ड होटल से चोरी की। जिनमें से एक बाइक चौकीदार मनीष खरे की थी। चोरों ने ग्वालियर बायपास के रहने वाले कुनाल कुशवाह की बाइक चोरी कर ली, इसके साथी कुलदीप कुशवाह और अमरीश यादव की बाइक भी चोरी हुई है। कुलदीप कुशवाह 26 जनवरी को ही नई बाइक खरीदकर लाया था बताया गया है कि चोर कंट्रोल रूम के सामने से भी एक बाइक चुरा ले गए। बताया गया है कि चोरों ने सभी बाइकों को चोरी किया फिर बाद में उन्हें ट्रक में रखकर अपने साथ ले गए। अब तक दो स्प्लेंडर, दो पल्सर और एक बुलेट बाइक चोरी होने की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई जा चुकी है। इसके अतिरिक्त बाइक चोरी की संख्या बढ़ भी सकती है। खास बात रही कि चोर ट्रक लेकर बाइकों को समेट कर अपने साथ ले गए। इस घटना से रात में पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
0 Comments