Ticker

6/recent/ticker-posts

जिपं अध्यक्ष नेहा यादव ने खरई में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ


 जिपं अध्यक्ष नेहा यादव ने खरई में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

बदरवास नि.प्र.। अनुविभाग अंतर्गत आने वाले ग्राम खरई में जय बजरंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव द्वारा टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। नेहा यादव ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। टूर्नामेंट अध्यक्ष मुकेश धाकड़ ने कहा कि इस टूर्नामेंट में 30 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बड़ौदी और लाड़करण के बीच खेला गया। सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गाकर मैच खेलना आरंभ किया।

भाजपा नेता रामनिवास शुक्ला ने कहा कि मैच में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को शानदार तरीके से खेलने के साथ ही आपस में भाईचारा बनाए रखें। जिससे आगे वह राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचें। टूर्नामेंट मीडिया प्रभारी नरोत्तम वर्मा ने खिलाड़ी एवं दर्शकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हम युवाओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि हमारे प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती होने के साथ ही हमारे टूर्नामेंट का शुभारंभ भी है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुबेर धाकड़, डॉ. राधावल्लभ श्रीवास्तव, सरपंच बलबीर धाकड़, भाजयुमो मंत्री गोलू सोनी, राकेश धाकड़, ब्रज रावत, शक्ति धाकड़, हेमंत रावत, सोनू सोनी आदि उपस्थित रहे।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments