दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो की हालत गंभीर
शिवपुरी ब्यूरो। नरवर थाना क्षेत्र के पोहा तिराहे के पास शनिवार देर शाम दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक बाइक चालक की मौत हो हुई है। वहीं दो बाइक सवार गंभीर घायल है जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। दोनों बाइकों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि सड़क घायलों के खून से लाल हो गई।
जानकारी के मुताबिक काशीपुर गांव का रहने वाला हरकिशन कुशवाह (24) बाइक से होकर पोहा तिराहे से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई थी। इस घटना में हरकिशन कुशवाह गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। लेकिन डॉक्टर ने हरकिशन को मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इस घटना दूसरी बाइक पर सवार कोंडर गांव के रहने वाले कैलाश शर्मा और बल्ली ठाकुर नाम के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है। नरवर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments