Ticker

6/recent/ticker-posts

कुष्ठ मुक्ति के संकल्प के साथ स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा प्रारंभ


 कुष्ठ मुक्ति के संकल्प के साथ स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा प्रारंभ

-कलेक्टर की अपील का वाचन किया

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले में   राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की पुण्यतिथि कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनायी गई। जिले भर में कुष्ठ मुक्ति का संकल्प दिलाकर कलेक्टर सर द्वारा जारी अपील का वाचन किया गया। जिला मुख्यालय पर  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन सर द्वारा   स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा आरंभ हो गया।

30 जनवरी को जिला चिकित्सालय परिसर में सीएमएचओ  पवन जैन सर उपस्थित रहे  कुष्ठ मुक्ति का संकल्प दिलाते हुए कुष्ठ पीड़ितों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न करने की अपील की। उन्होंने आव्हान किया कि हम सब मिलकर जिले को कुष्ठ रोग से शीघ्र मुक्त बनाने का प्रयास करें। इसी दौरान उन्होंने  शहर में कुष्ठ रोग प्रति जागरूकता का संदेष देते हुए पर्चे वितरीत किये गए। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. आशीष व्यास सर कुष्ठ कार्यक्रम में कार्यरत सत्येंद्र शर्मा एमएमएस जिला एपिडेमोलॉजिस्ट श्री लालजी  सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.आशीष व्यास  ने बताया कि स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े के दौरान जनजागृति के साथ ही संभावित नये कुष्ठ रोगियों को खोजने की गतिविधियां भी चलाई जाएगी। जिले में विभिन्न स्थानों पर चर्म रोग निदान षिविर और विकृतिग्रस्त मरीजों के लिये स्वरक्षा षिविर आयोजित किए जाएंगे। पखवाड़े का समापन 13 फरवरी को होगा।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments