अस्पताल के निरीक्षण में अव्यवस्थाऐं देखकर भड़के विधायक तो स्टाफ ने कर दी हड़ताल
-एसडीएम को दिया ज्ञापन, विधायक पर जूते की माला पहनाने का आरोप
शिवपुरी ब्यूरो / राजकुमार शर्मा। विपक्षी दल के विधायक की क्या फजीहत होती है यह कल बैराड़ स्वास्थ्य केन्द्र में देखने को मिला। कांग्रेस विधायक
कैलाश कुशवाह ने जनशिकायतों के बाद बैराड़ स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहां उन्हें तमाम अव्यवस्थाऐं देखने को मिली। यहां तक की बैड पर चादरें नहीं थी और प्रसूता महिला तिरपाल लगाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रही थी। यह देखकर विधायक भड़क उठे और उन्होंने डॉक्टर अवस्थी को फटकार लगा दी। लेकिन उनकी फटकार का डॉक्टर पर कोई असर नहीं हुआ। विधायक पर डॉक्टर अवस्थी और अन्य चिकित्सक स्टाफ ने आरोप लगा दिया कि उन्होंने जूते की माला पहनाने की धमकी दी थी। इसके बाद चिकित्सक स्टाफ ने हड़ताल कर दी और एसडीएम को ज्ञापन देकर विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। हालांकि विधायक कैलाश कुशवाह ने इसे निराधार बताया है।
कल विधायक कैलाश कुशवाह बैराड़ स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां जमकर अव्यवस्थाऐं उन्हें देखने को मिली। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर कभी आते हैं कभी नहीं आते हैं। खाना भी उन्हें ठीक नहीं मिलता। अस्पताल में गंदगी का सामराज्य है तथा बदबू से मरीज परेशान है। बैड पर चादरें भी नहीं है। उसी समय विधायक कुशवाह को एक प्रसूता महिला दिखी जिसने एक दिन पहले बच्चे को जन्म दिया था। सर्दी से बचने के लिए महिला के परिजन ने उस पर तिरपाल लाद रखा था। यह देखकर विधायक गुस्सा हो गए और वह डॉक्टर अवस्थी के पास पहुंचे, लेकिन डॉक्टर अवस्थी ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया। गुस्से में विधायक बोले की यदि ऐसी स्थिति तुम्हारे साथ हो तो तुम्हें क्या अच्छा लगेगा। व्यवस्थाऐं जल्द सुधार लो अन्यथा जनता तुम्हें जूतों की माला पहनाएगी। इसके बाद विधायक चले गए और चिकित्सक स्टाफ ने हड़ताल कर एसडीएम को ज्ञापन दिया।
वॉक्स:-
डॉक्टर और स्टाफ की विधायक ने सीएमएचओ जैन से की शिकायत
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने बैराड़ स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद ड्यूटी डॉक्टर अवस्थी और चिकित्सकीय स्टाफ की सीएमएचओ डॉ. पवन जैन से शिकायत की है और उनसे मांग की है कि पूरे स्वास्थ्य केन्द्र की सर्जरी की जाए ताकि मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र में उचित सुविधायें मिल सकें। वर्तमान में हालात बहुत खराब है तथा जनता डॉक्टर और स्टाफ से परेशान है।
इनका कहना है।
मैने नहीं कहा था कि मैं जूतों की माला पहनाऊंगा। मैने सिर्फ यह कहा था कि जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया तो जनता तुम्हें जूतों की माला पहनाएगी। लोकतंत्र में जनता ही भगवान है। मेरे पर लगाया गया आरोप निराधार है।
कैलाश कुशवाह
विधायक पोहरी
0 Comments