यूनियन बैंक के हेड कैशियर के घर से नगदी व जेवर ले गए चोर
शिवपुरी ब्यूरो। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्वालियर बायपासस्थित गोविंदपुरी कॉलोनी में यूनियन बैंक के हेड कैशियर के घर पर अज्ञात चोरों ने चोरी कीघटना को अंजाम देकर करीब 70 हजार रुपएनगदी सहित सोने चांदी के जेवर चोरी कर लेगए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार दिनेश (52) पुत्रबाबूलाल शर्मा निवासी ग्वालियर बायपासगोविंदपुरी कॉलोनी थाना कोतवाली ने बतायाकि वह सिरसौद में यूनियन बैंक में हेड कैशियरके पद पर पदस्थ हैं बुधवार की रात करीब11:30 बजे वह और परिवार के सदस्य सो गएथे। रात करीब 2:30 बजे उनकी बेटी कोएलपीजी गैस की गंध आई। इसके बाद वहकमरे से बाहर आई तो देखा कि चौक में रखीअलमारी जमीन पर पड़ी है और उसमें सरकारसारा सामान फैला हुआ है। इसके बाद उसनेघर के अन्य सदस्यों को जगाया। इसके बादपरिजनों ने पुलिस को चोरी की सूचना दी।दिनेश शर्मा ने बताया कि अलमारी में रखेकरीब 70 से 80 हजार रुपए नगद सहित दोसोने की अंगूठी, कानों के फूल और मंगलसूत्रके 20 मोती अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी है।
0 Comments