अपनी प्रतिभा के दम पर शिवपुरी के युवा देशभर में छाए हुए हैं: हरिओम राठौर
-विकासखण्ड अधिकारी के लिए चयनित हुए अजय दांगी
शिवपुरी ब्यूरो। पूर्व पार्षद भोपाल सिंह दांगी के सुपुत्र अजय सिंह दांगी का विकासखण्ड अधिकारी के रूप में चयन हुआ है। राज्य सेवा परीक्षा-2019 का हाल ही में परिणाम घोषित हुआ जिसमें अजय सिंह दांगी के विकास खण्ड अधिकारी बनने पर हरिओम राठौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं, साथ ही अजय सिंह का शॉल, श्रीफल भेंटकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। हरिओम राठौर ने कहा कि आज शिवपुरी के युवा अपनी प्रतिभा के दम पर देशभर में छाए हुए हैं। युवाओं ने हर क्षेत्र में शिवपुरी का नाम रोशन किया है। पढ़ाई हो या फिर खेलकूद की अन्य प्रतियोगिताएं, हर क्षेत्र में जिले के युवाओं ने प्रतिभा दिखाकर नाम चमकाया है। अजय दांगी जैसी प्रतिभाओं पर न केवल परिवार को बल्कि पूरे जिलेभर के लोगों को गर्व है। इस मौके पर हरिओम राठौर के साथ मुकेश बाथम, माथुरा प्रजापति, गोपाल यादव, धनीराम रावत, मोनू भार्गव, सुरेन्द्र शाक्य, अरविंद राठौर सहित परिजन मौजूद रहे।
0 Comments