महाराज सेवा संस्थान पिपराऊंगा के सदस्यों ने किया वृद्धाश्रम में कम्बलों का वितरण
शिवपुरी ब्यूरो। कड़कड़ाती सर्दी में महाराज सेवा संस्थान पिपराऊंगा की तरफ से शिवपुरी वृद्ध आश्रम में पहुंचकर सदस्यों ने वृद्धजनों को सर्दी से बचाने की दृष्टि से कम्बलों का वितरण किया इस अवसर पर माँ राजेश्वरी मंदिर परिसर, माधव चौक चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने कहा कि मानव से सेवा से बड़ी और कोई सेवा नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज वृद्धजनों को कम्बलों का वितरण किया है। इस अवसर पर दीपक राजौरिया, अरविन्द समाधिया, आकाश शर्मा, अरविन्द धाकड़, नरोत्तम धाकड़, मुकेश राठौर और कृष्णा राजौरिया (शिब्बू) एवं दीपक राजौरिया शामिल थे।
0 Comments