ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत,रातभर नीचे दबा रहा शव
-सुबह राहगीरों ने देखकर पुलिस को दी जानकारी
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र के धंधेरा गांव के पास एक ट्रैक्टर सोमवार की रात बेकाबू होकर पलट गया। इस घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। रन्नौद थाना पुलिस ने ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें रात भर ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा, सुबह राहगीरों ने सड़क दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। तब मौके पर पुलिस बल पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक इचोनिया गांव का रहने वाला हरवीर पाल(28) ट्रैक्टर से अपने ससुराल गुरजा गांव जा रहा था। इसी दौरान धंधेरा गांव के पास संभवता 1 बजे के लगभग ये हादसा हुआ। रात होने की वजह से सड़क से नीचे पलटे ट्रैक्टर पर किसी की नजर नहीं पड़ी। आज मंगलवार की सुबह कुछ राहगीरों ने इसकी सूचना रन्नौद थाना पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पंहुचकर ट्रैक्टर के नीचे दबे हरवीर पाल को निकाला, तब तक हरवीर दम तोड़ चुका था।
0 Comments