तेज रफ्तार कार डिवाईडर से टकराकर पलटी,
चार की मौत, तीन की हालत गंभीर
-गुना से शिवपुरी आते समय बदरवास हाईवे पर हुआ हादसा
शिवपुरी ब्यूरो। बदरवास के बरखेड़ा गांव के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार आॢटका कार डिवाईडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक की इलाज के दौरान शिवपुरी अस्पताल में मौत हो गई वहीं तीन युवकों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग गुना से शिवपुरी की ओर आ रहे थे उनकी कार की रफ्तार भी काफी तेज थी। जिस कारण कार डिवाईडर से टकरा गई तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार पलट गई, टक्कर इतनी तेज थी कि उसमें बैठे लोग झांड़ियों में जा गिरे जिनमें से एक मृतक का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित झांड़ियों में पड़ा मिला।
जानकारी के अनुसार गुना निवासी शिवाजी पुत्र बृजेश यादव अपने मित्र गोलू परिहार, प्रदीप परिहार पुत्र रंजीत परिहार, केशपाल परिहार पुत्र इन्द्रभान परिहार निवासी अशोकनगर, समंदर सेलर पुत्र मदनलाल गांधी निवासी बोकेशनल कॉलेज गुना, जसवंत गौर और कल्याण केवट किसी काम से आर्टिका क्रमांक एमपी 67 सी 4285 में सवार होकर शिवपुरी जाने के लिए निकले थे। बताया जाता है कि रात करीब 1 से 2 बजे के बीच बरखेड़ा गांव के पास वह आर्टिका पहुंची जिसकी रफ्तार काफी तेज थी और आर्टिका हाईवे किनारे लगे डिवाइडर से टकरा गई और वहां रखे एक वजनदार पत्थर में जा भिड़ी इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कार उस पत्थर को पलटाते हुए पलट गई्र। इस दुर्घटना में शिवाजी यादव, गोलू परिहार, प्रदीप परिहार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि केशपाल, जसंवत गौर, कल्याण केवट व समंदर सैलर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन घायलों में से केशपाल परिहार को शिवपुरी रैफर कर दिया गया। जहां रात में ही उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि जसवंत, कल्याण और समंदर सैलर को गुना रैफर कर दिया गया जिनका इलाज जारी है।
0 Comments