अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैबों पर तहसीलदार ने की छापा मार कार्यवाही
-लैंब संचालकों में हड़कंप
बैराड़ नि.प्र.। बैराड़ नगर में 4 पैथोलॉजी लैब पर शनिवार को तहसीलदार संतोष धाकड़ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। दरअसल बैराड़ नगर में ग्रामीणों की शिकायत पर नगर में अवैध रूप से चलाई जा रही पैथोलॉजी लैबों पर हर पैथलैब के अपने रेट हैं। कई जगह मनमानी की शिकायतें मिलीं तो पोहरी एसडीएम शिवदयाल धाकड़ ने संयुक्त टीम बनाकर जांच के लिए भैजा जहां नगर में संजीवनी पैथोलॉजी,बालाजी पैथोलॉजी,संस्कार पैथोलॉजी लैब संचालकों ने लैब संचालन के लिए वैध दस्तावेज निरीक्षण के दौरान प्रस्तुत नहीं किए, उक्त तीनों पैथोलॉजी लैबों का प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम को प्रस्तुत किया। और लैब में जांच बिना हस्ताक्षरों के दी जाती थी। वहीं दूसरी ओर संस्कार पैथोलॉजी लैब में लाइसेंस एक्सपायर पाया गया जबकि बालाजी पैथोलॉजी लैब में कोई ऑनर मौजूद नहीं था और संजीवनी पैथोलॉजी लैब बंद पाई गई।
0 Comments