Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय युवा दिवस जो वायु के वेग से चले वह युवा होता है: अजय खेमरिया


 राष्ट्रीय युवा दिवस जो वायु के वेग से चले वह युवा होता है: अजय खेमरिया 

-सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर अस्पताल चौराहा पर मनाई गई स्वामी विवेकानन्द जयंती

शिवपुरी ब्यूरो। सरस्वती शिशु /विद्या मन्दिर विद्यालय अस्पताल चौराहा में  स्वामी विवेकानंद जयन्ती, भारत विकास परिषद् शाखा शिवपुरी एवम् विद्यालय परिवार द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. अजय खेमरिया एवं तरुण अग्रवाल, अध्यक्षता राजेश गुप्ता वरिष्ठ आचार्य सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर विद्यालय द्वारा की गई। मुख्य वक्ता अजय खेमरिया द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला । स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी सन 1863 को  कलकत्ता में हुआ। उनका घर का नाम नरेंद्र दत्त था। जो वायु के वेग से चले उसे 'युवाÓ कहते हैं। आज के दिन युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिसे हम युवा दिवस के रूप में मना रहे हैं स्वामी विवेकानंद जी इतने ओजवान और तेजस्वी थे, कि वह उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई देता था। उन्होंने युवाओं के दिल में अपने कार्य को करने के लिए जो आग फूंकी वो आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। तरुण अग्रवाल ने स्वामी जी के बारे मैं वा उनके सिद्धांतो के बारे मैं बताया। भाविप अध्यक्ष सतीश शर्मा ने अपना स्वागत भाषण दिया। जिला समन्वयक संजीव जैन ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया एवं उपाध्यक्ष संदीप वशिष्ठ एवं सचिव प्रगीत खेमरिया ने अंत मैं सभी अतिथियों और समस्त आचार्य परिवार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया इसके आलावा शाखा के वरिष्ठ सदस्य अशोक गोयल उपस्थित रहे। अध्यक्षीय आशीर्वचन प्रदान करते हुए राजेश गुप्ता ने वर्तमान समय में स्वामी जी के आदर्शों को सभी भैया बहिन को सदैव स्मरण रखने की सीख दी। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य उमेश चन्द्र प्रधान, जिला प्रचार संयोजक मुनेश झा,आचार्य यशवंत सिंह सहित समस्त आचार्य दीदी एवं भैया/बहिन उपस्थित रहे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments