Ticker

6/recent/ticker-posts

करोड़ो रुपए की तीन बीघा शासकीय जमीन अतिक्रमणकारियों से कराई मुक्त

 करोड़ो रुपए की तीन बीघा शासकीय  जमीन अतिक्रमणकारियों से कराई मुक्त

खनियाधाना नि.प्र.।


खनियाधाना में आज प्रशासन ने शासकीय जमीन पर भूमाफिया एवम अतिक्रमणकारियों द्वारा तहसील रोड एवम अंबेडकर भवन के पीछे किए गए अवैध कब्जे से करोड़ो रुपए की 3 बीघा जमीन मुक्त कराई।कारवाही करते हुए तहसीलदार कैलाश मालवीय ने बताया कि आज तहसील खनियाधाना के अंतर्गत भूमि सर्वे क्रमांक 119 एवं 120  शासकीय से निर्माणाधीन अतिक्रमण हटाया गया जिसमें राजस्व विभागपुलिस विभाग और नगर परिषद का स्टाफ सम्मिलित रहा।अतिक्रमणकारियों और भूमाफिया द्वारा इस जमीन पर क'चे और पक्के निर्माण कर लिए गए थे जिसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार बुलडोजर लेकर पहुंच गए और कब्जो को हटवा दिया गया। इस कार्यवाही में शासकीय भूमि पर बोरवेल से एक बोरवेल का पंप भी जप्त किया गया। कार्यवाही में सर्वे नंबर 119 रखवा 15.99 और सर्वे नंबर 120 रकबा 066 दोनों को मिलाकर कुल लगभग तीन बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई गई। अभी भी कई अतिक्रमणकारियों के द्वारा शासन की जमीन पर कब्जा है जिन्हे  आज तहसीनदार महोदय द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए है 2 दिवस में ज़बाब न देने पर उन कब्जो से शासकीय जमीन को मुक्त करा लिया जाएगा।

वॉक्स:-

अंबेडकर भवन की जमीन पर भी है कब्जा

शासन के द्वारा गरीब वर्ग के लोगो को शादी आदि कार्यक्रम के लिए बनाए गए अंबेडकर भवन की जमीन पर इन भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर पक्के निर्माण कर लिए गए है जिनको भी तहसीलदार द्वारा आज नोटिस जारी कर दिए गए है 2 दिवस में जवाब ठ्ठ देने पर उन कब्जो को भी बुलडोजर चलाकर शासकीय भूमि को मुक्त करा दिया जाएगा। गौशाला रोड,तहसील के पीछे, गूडर रोड,पनीहारा रोड पर करोड़ो रुपए की शासकीय जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर चुका है जिसे मुक्त कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है।

इनका कहना है।

हमारे द्वारा अंबेडकर भवन के पीछे 3 बीघा शासकीय जमीन पर कब्जा था बो हटा दिया गया है इसी प्रकार जहा जहा शासकीय भूमि पर भूमाफिया कब्जा किए हुए है इसी तरह की कारवाही कर हटा दिया जाएगा ये कार्यवाही जारी रहेगी।

कैलाश मालवीय

तहसीदार खनियाधाना

Post Navi

Post a Comment

0 Comments