बिजली तार हटाने को लेकर विवाद में पड़ोसियों ने पति पत्नि को पीटा
-पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिवपुरी/ राजकुमार शर्मा। झण्डा गांव में घर की छत से गुजरे बिजली का तार हटाने को लेकर विवाद में पति पत्नि पर कुल्हाड़ी, लाठी और डंडों से हमला बोल दिया। जिससे पति पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करैरा पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
जिला अस्पताल में इलाज करा रहे पहलवान केवट ने बताया कि कल शाम उसका बिजली का तार मलखान केवट के मकान की छत से होकर गुजरा था, जिसे मलखान ने हटा दिया था। जबकि मलखान की छत से और लोगों के बिजली के तार भी डले थे। जब में अपने तार की घड़ी कर रहा था उसी दौरान मलखान गालीगलौंच करने लगा। जब मैने इसका विरोध किया तो मलखान ने मेरे साथ मारपीट कर दी। इतने में लखान के परिवार के कालू केवट, मुकेश केवट और एक महिला आ गई जिसके द्वारा मेरी जमकर पिटाई की गई। जब मुझे बचाने मेरी पत्नि रबूदी केवट आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इसकी शिकायत मैने करैरा थाने में दर्ज कराई है।
0 Comments