Ticker

6/recent/ticker-posts

छह महिने से गायब है पुणे से शिवपुरी में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया युवक


 छह महिने से गायब है पुणे से शिवपुरी में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया युवक 

-युवक के पिता ने एसपी से भेंट कर कार्यवाही की मांग की 

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी महाराष्ट्र के पुणे से 18 अगस्त 2023 को करैरा अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया एक युवक लापता हो गया। परिजन ने इसकी रिपोर्ट महाराष्ट्र के पुणे सहित शिवपुरी में दर्ज कराई लेकिन 6 माह गुजर जाने के बाद भी लापता हुए युवक का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। अनहोनी के आशंका से आशंकित परिजन ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी पहुंचकर पुलिस से लापता हुए युवक का सुराग लगाने की गुहार लगाई है।

बताया जाता है कि अनुरोध उर्फ अर्पित (30)पुत्र मोतीराम गौड निवासी कुलैथ जिला ग्वालियर का प्रेम प्रसंग करैरा की रहने वाली एक युवती से चल रहा था। इसी दौरान अर्पित गौड़ जो महाराष्ट्र के पुणे में जॉब करता था 18 अगस्त 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने करैरा आया इसके बाद अर्पित गायब हो गया। परिजनों ने बताया कि अर्पित की आखिरी बार बात भी करैरा की रहने वाली युवती से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि युवती और अर्पित एक दूसरे से प्रेम करते थे लेकिन युवती का परिवार इसके खिलाफ था इसी के चलते उन्होंने अर्पित को गायब कर दिया। परिजनों ने पुलिस से अर्पित को बरामद करने की गुहार लगाई है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments