भोपालः मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पूर्ववर्ती सरकार से करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज विरासत में मिला है। ऐसे में अब राज्य को विकास पथ पर आगे बढ़ाना आसान नहीं है। इस समस्या से निपटने के लिए नई सरकार ने अगले 5 सालों तक प्रदेश में निवेश का नया प्लान तैयार किया है।
इस प्लान के जरिए इन 5 सालों में 8 लाख करोड़ रुपए के निवेश मध्य प्रदेश में लाने का खाका तैयार किया है। मध्य प्रदेश के उद्योग विभाग ने एक विस्तृत प्लान बनाकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सौंप दिया है। नई सरकार इस प्लान को स्टडी कर रही है। पूरी संभावना है कि अगली इन्वेस्टर्स मीट में इस निवेश प्लान पर आगे बढ़ा जा सकता है।
0 Comments