Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान की महारानी वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान जाएंगे दिल्ली

राजस्थान की महारानी वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान जाएंगे दिल्ली, जानिए बीजेपी का बड़ा प्लान
विधानसभा चुनाव के बाद जब बीजेपी शासित राज्यों में नए सीएम बनाए गए तो शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे के राजनीतिक भविष्य की चर्चा खूब हुई। अब तस्वीर साफ होने लगी है। बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने रूठे शिवराज और वसुंधरा को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मना लिया है। 2024 के चुनाव के बाद ये सभी नरेंद्र मोदी के कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं।
 बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनावों से पहले रूठे नेताओं के मान मनौव्वल में जुटी है। पीएम नरेंद्र मोदी की नजर अपने उन नए और पुराने नेताओं पर गड़ी है, जो नाराज होकर पार्टी छोड़ गए या कोपभवन में बैठ गए। जनाधार वाले सभी नेताओं को बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। इस लिस्ट में कर्नाटक के जगदीश शेट्टार, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम टॉप पर है। पार्टी हाईकमान ने इन रूठे हुए नेताओं को चुनाव के लिए एक्टिव होने के संकेत दे दिए हैं। इसके बाद से सभी नेता एक बार फिर पार्टी के कार्यक्रमों में नजर आने लगे हैं। चर्चा है कि शिवराज सिंह चौहान को भोपाल या विदिशा से उतारा जा सकता है, जबकि वसुंधरा राजे झालावाड़ से चुनाव लड़ सकती हैं। शिवराज के लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी दे चुके हैं।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments