Ticker

6/recent/ticker-posts

कंजर डेरे पर आबकारी विभाग का छापा, दो महिलायें गिरफ्तार


 कंजर डेरे पर आबकारी विभाग का छापा, दो महिलायें गिरफ्तार

-शराब सहित गुड़ लहान किया जब्त

शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस अनुविभाग के लिलवारा गांव में कंजर डेरे पर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ने की कार्रवाई की है। दोनों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि छापामार की कार्रवाई में आबकारी विभाग ने कुल चार मामले दर्ज किए हैं। कोलारस वृत प्रभारी उप निरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ एक सूचना मिलने पर ग्राम लिलवारा में कंजर डेरे पर कार्रवाई की। यहां से हमने शीला कंजर व अनीता कंजर को 35 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की। जबकि 2500 लीटर गुड लहान को मौके पर नष्ट किया। इन दोनों आरोपियों पर केस दर्ज करने के अलावा टीम ने दो अन्य स्थानों पर भी कच्ची शराब नष्ट करने की कार्रवाई की है। हालांकि यहां से आरोपी भाग गए। इस वजह से अज्ञात पर मामला दर्ज किया है।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments