Ticker

6/recent/ticker-posts

स्व. श्रीमती हीरा रघुवंशी की मनाई चतुर्थ पुण्यतिथि

 


स्व. श्रीमती हीरा रघुवंशी की मनाई चतुर्थ पुण्यतिथि 

-परिजनों द्वारा किये गए जनसेवा के कार्य 

शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस के पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी माँ स्व. हीरा रघुवंशी की चतुर्थ पुण्यतिथि उनके पुत्रों से द्वारा सेवा कार्य करके मनाई गई। उनके पुत्रों हरेन्द्र सिंह रघुवंशी , सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी , गजेन्द्र सिंह रघुवंशी , मुकेश रघुवंशी , जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ( जीतू ) एवं स्वजनों के द्वारा रविवार को सुबह 8 बजे वाणगंगा मंदिर छत्री रोड  पर खीर के प्रसाद का वितरण किया गया वहीं 9.30 माधव चौक चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर भोजन कराया साथ  ही गर्म वस्त्र ( कम्बल ) वितरण किया, 11 बजे कल्याणी धर्मशाला पर मरीजों के अटेंडरों के लिए भोजन खिलाया गया,  दोपहर 2 बजे से शंकर कॉलोनी ,राजेश्वरी रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया , जिसमें सभी लोगों ने इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया, रक्तदान करने वालों में जितेन्द्र सिंह रघुवंशी जीतू, सन्दीप गुप्ता ( नगरिया), अरविंद ओझा, अभय चौहान, शुभम गर्ग ( मामा ), राजेन्द्र तोमर , वंदना गुप्ता , शुभम सेन, आदित्य वर्मा, सोनू कुशवाह आदि, एवं सहयोग जनों में श्रीमती भगवती रघुवंशी , जगदीश धाकड़, संजीव पाठक ( बंटी महाराज ),हिमांशु अग्रवाल, टिंकल झा, कैलाश धाकड़, कान्हा तिवारी, राहुल वर्मा, सागर सोनी, गोपाल, बबलेश बाथम शामिल हैं। 



Post Navi

Post a Comment

0 Comments