घर से भागकर युवती ने रचाई शादी
-परिजनों ने भगाने में मदद करने वाले पड़ोसियों को पीटा
शिवपुरी ब्यूरो। करैरा थाना क्षेत्र टीला लौटनपुरा गांव की रहने वाली 20 साल की युवती ने घर से भागकर पिछोर के मुहरा गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया। बेटी के भागकर प्रेम विवाह के फोटो सामने आने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने पड़ोसियों को पीट दिया। पड़ोसी ने इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज की। हालांकि कोई सुनवाई नहीं हुई। करैरा थाना पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार टीला लौटनपुरा की रहने महिला पानकुंवर पाल ने बताया कि पड़ोसी की लड़की ने भाग कर पिछोर के मुहरा गांव के दीपक से शादी कर ली। पड़ोसी ने लड़की को भगाने का आरोप मेरे भाई पर लगाते हुए सोमवार की शाम मेरे साथ उस समय मारपीट कर दी। जब मैं अयोध्या जाने के लिए मंदिर पर बैठकर चर्चा कर रही थी। लड़की के पिता भाइयों समेत 8 लोगों ने मारपीट की जबकि पुलिस ने केवल दो लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है। महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर आरोपियों के नाम और धारा बढ़ाए जाने की मांग की है।
0 Comments