प्रधानमंत्री जन मन अभियान के तहत सहरिया परिवारों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण सीईओ ने किया हातोद ग्राम का भ्रमण
शिवपुरी, 5 जनवरी 2024/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण सीईओ दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने शुक्रवार को शिवपुरी का भ्रमण किया। उन्होंने सहरिया आदिवासी बाहुल्य ग्राम हातोद का निरीक्षण किया।
सीईओ दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने जन मन कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। ग्रामीणों से चर्चा की और उपस्थित ग्रामीणों को जन मन अभियान की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि अभी जनमन अभियान चल रहा है इसके तहत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना है। ऐसे पात्र हितग्राही जो किसी कारणवश अभी तक छूटे हुए हैं उन्हें इस अभियान के तहत लाभान्वित करना है।
केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना से प्रत्येक पात्र व्यक्ति का 5 लाख रूपए तक का ईलाज मुफ्त किया जाता है। उपस्थित ग्रामीण अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाए। जिससे वे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्राप्त कर सके। इसके अलावा उन्होंने अन्य योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों से चर्चा की और पूछा कि यदि किसी को लाभ नहीं मिल रहा है तो वह बताएं। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 Comments