महिला ने ससुराल वालों पर लगाए प्रताडऩा के आरोप
-लव मैरिज की थी नहीं हुए बच्चे तो अब घर से निकालना चाहते हैं
शिवपुरी ब्यूरो। फिजिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने ससुरालियों पर प्रताडऩा के आरोप लगाए है और उन पर कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि उसने अंदर काष्ठ प्रेम विवाह किया था लेकिन शादी के बाद उसे बच्चे पैदा नहीं हुए इसी के चलते उसके ससुराली उसे घर से बेदखल करना चाहते हैं।
अनामिका कुशवाह ने बताया कि उसने पडोसी में रहने संजय बाथम के साथ 2018 में प्रेम विवाह कर लिया था। लेकिन के बाद वह अपने ससुरालियों को संतान सुख नहीं दे सकी। संतान न होने से ससुरालजन उसे अपमानित करते हैं उसे भारी मानसिक पीड़ा होती है। इसके साथ ही ससुर भगवानलाल बाथम, सास पार्वती देवी, देवर राहुल बाथम, देवरानी कृष्णा बाथम दहेज में 5 लाख रुपए की मांग को लेकर मारपीट करते हैं और कहते हैं कि 5 लाख रुपए लाओ तभी तुम्हें घर में सुख शांति से रहने देंगे। साथ ही भरण पोषण की भी मांग करते हैं महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर ससुरालजन के विरूद्ध दहेज ऐक्ट एवं मानसिक प्रताड़ित करने का अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।
0 Comments