नगर पालिका बदल रही है मड़ीखेड़ा पाईप लाईर्न, नपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
-65 करोड़ की लागत से डाली जा रही है नई पाईप लाईन
शिवपुरी ब्यूरो। मड़ी खेड़ा से शिवपुरी तक 23 कि.मी. क्षेत्र में पुरानी पाईप लाईन को बदल कर नई पाईप लाईन डालने का काम 1 फरवरी से शुरू हो जाएगा। इससे पूर्व नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने आज खूबत घाटी भूरा खो ब्रिज के नीचे भूमि पूजन किया। इस दौरान उनके साथ सभी पार्षद और नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे। पाईप लाईन बदलने से शहर में व्याप्त पेयजल संकट से आमजन को लाभ मिलेगा। क्योंकि अभी तक बार-बार लाईन फूटने से शहर में पानी का संकट आए दिन खड़ा हो जाता था, जिससे शहर वासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी।
ज्ञात हो कि सिंध जलावर्धन योजना के तहत पूर्व में पाईप लाईन बिछाने का काम हुआ था। जिसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार होने की बात सामने आई थी। लेकिन नगर पालिका के किसी भी अधिकारी व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के तहत कोई कार्यवाही नहीं हुई सिर्फ इस मामले में ठेकेदार कंपनी को ब्लैक लिस्टिेड कर पूरे मामले को रफा दफा कर दिया था, जिसका खामियाजा आज तक शहर के लोग भुगत रहे हैं। यही कारण है कि सिंध का पानी आज तक शिवपुरी के घर-घर नहीं पहुंच पाया और जहां-जहां पानी की सप्लाई होती है वहां भी आए दिन पाइप लाइन लीकेज हो जाती थी, जिससे करोड़ों रूपए खर्च करने के बाद भी शिवपुरीवासी पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज बने हुए थे। इस समस्या को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नई पाईप लाईन बिछाने के प्रयास किए और उन्होंने इसके लिए अतिरिक्त बजट स्वीकृत कराया जिसका परिणाम यह हुआ कि पाईप लाईन बदलने के लिए 55 करोड़ रूपए का बजट नगर पालिका को शासन ने स्वीकृत किया। जिसका काम एक फरवरी से शुरू हो जाएगा। जिसे लेकर आज नगर पालिका अध्यक्ष भूमि पूजन के लिए वहां पहुंची और उन्होंने गैंती से खुदाई कर पाइप लाईन बदलने का कार्य शुरू कराया।
0 Comments