Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विजेता रही अंशिका जैन

 


जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विजेता रही अंशिका जैन

-नेहरू युवा केन्द्र की भाषण प्रतियोगिता संपन्न 

शिवपुरी ब्यूरो। नेहरू युवा केन्द्र, शिवपुरी द्वारा शा. उ.मा.वि. क्रमांक 02 शिवपुरी में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि शा. उ.मा.वि. क्रमाकं 02 की प्राचार्य श्रीमती आर्चना शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र, शिवपुरी के उपनिदेशक एन.एन. जयंत ने की। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में वोलते हुए कहा की यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण है, 2047 में अपनी स्वतंत्रता के 100 वें वर्ष तक भारत एक विकसित राष्ट्र्र बन जाएगा। इसी दृष्टिकोण इसमें आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति सहित, विकास के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है। पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन,भारत के युवा अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस दृष्टिकोण को साकार करने में, भारत सबसे बड़ा जनसांख्यिकीय समूह है, युवा भरे हुए हैं क्षमता और ऊर्जा से, सरकार ने इसे शामिल करने के लिए पहल शुरू की हैं ।

 विकास प्रक्रिया में युवा ,जिसमें विकसित भारत/2047 के लिए युवाओं के विचार शामिल करना। युवाओं को एक मंच प्रदान कराना है। भारत को एक विकसित राष्ट्र कैसे बनाए जाए, इस पर अपने विचार साझा करें और इसके सपने को साकार करें । शिवपुरी जिले के सभी विकासखण्डों से युवा प्रतिभागियों ने बढचड कर हिस्सा लिया साथ ही जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागी चयन कर राज्य स्तर पर भाग लेने हेतु भेजा जावेगा जो राज्य स्तर पर विजेता होने पर प्रथम पुरूस्कार 01 लाख रू. द्वितीय 50,000, एवं तृतीय 25000 (दो प्रतिभागी प्रत्येक) को दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने अपने उदभोदन में कहा यह कार्यक्रम सराहनीय है, इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा के निखारने का अवसर प्राप्त होता है। अत: इस प्रकार के कार्यक्रमों युवाओं को बढ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णयाक महेश कुमार वर्मा, श्रीमती इन्दु पाराशर एवं सौरभ सिंह चन्देल शा.उ.मा.वि क्र 02 थी  जिसमें निर्णायकों के द्वारा सभी प्रतिभागियों का परीक्षण कर निर्णय दिया गया। 

वॉक्स:-

यह छात्र रहे विजेता

जिसमें प्रथम विजेता अंशिता जैन ,द्धितीय विजेता राधाकृष्णन एवं तृतीय विजेता प्रिंयाशु राठौर रहें जिन्हें अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। अंत में अभार व्यक्त एस.एन जयंत उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र, शिवपुरी द्वारा किया गया।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments