Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम आवास घोटाले में लिप्त सीएमओ सहित पांच पर लोकायुक्त में मामला दर्ज

 



पीएम आवास घोटाले में लिप्त सीएमओ सहित पांच पर लोकायुक्त में मामला दर्ज

शिवपुरी। पीएम आवास अपात्र हितग्राहियों को देने के मामले में लिप्त पाए गए सीएमओ उपयंत्री, राजस्व निरीक्षक सहित पांच कर्मचारियों पर लोकायुक्त में मामला दर्ज किया गया है। आगामी कार्यवाही के लिए नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव को लोकायुक्त द्वारा पत्र भी भेजा गया है। यह सभी कर्मचारी नरवर नगर परिषद के हैं। 

फरियादी देवेन्द्र चौरसिया निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी शिवपुरी ने लोकायुक्त भोपाल में शिकायत दर्ज कराई थी कि गलत तथ्यों एवं गलत कागजों के आधार पर वार्ड क्रमांक 6 निवासी हितग्राही हरिवल्लभ चौरसिया, हितग्राही संतोष चौरसिया और वार्ड क्रमांक 12 के हितग्राही रामेश्वर चौरसिया, हितग्राही मुकेश सक्सेना को पीएम आवास का लाभ दिया  गया है। जबकि इनके पास भू स्वामी के कागजात ही नहीं है। ऐसे में उन्हें साढ़े 8 लाख रूपए की राशि नगर पंचायत अफसरों ने जारी कर दी है। इसमें लोकायुक्त पुलिस ने संज्ञान लेते हुए प्रकरण दर्ज कर दोषी पाए गए अधिकारी तत्कालीन सीएमओ द्वारिका प्रसाद शर्मा, प्रभारी सीएमओ अशोक कुमार यादव, संतोष सैनी, तत्कालीन सहायक निरीक्षक, संविदा कर्मचारी दीपक खटीक और अरविन्द शर्मा को के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। उनके विरूद्ध आरोप है कि उन्होंने निकाय को साढे 8 लाख रूपए क्षति पहुंचाई है। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments