पोहरी जनपद सभागार मे विधायक कैलाश कुशवाह ने ली समीक्षा बैठक
समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
पोहरी जनपद सभागार में विधायक कैलाश कुशवाह ने विभागों के आलाधिकारीओ के साथ समीक्षा बैठक ली है।
जहा बैठक में एसडीएम शिवदयाल धाकड़, तहसीलदार अजय परसेडिया,सीएमओ रमेश भार्गव,रेंजर श्रुति राठौर,सीएमओ बैराड महेश जाटब मंडी सेक्रेटरी रामकुमार शर्मा,जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा,एलएन कोली पीएचई ,जनपद अध्यक्ष रामकली आदिवासी,पार्षद किशन सिह तोमर,ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें
जहा बैठक में विधायक कैलाश कुशवाह ने बर्तमान में चल रहे विकास कार्यो पर प्रकाश डाला साथ ही समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त कार्य सुचारू रूप से किये जाए। विभागों में चल रही अव्यवस्थाओं को ठीक किया जाए।
0 Comments