आयुषमान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर 43 आशा कार्यकर्ताओं को सीएमएचओ ने किया निष्क्रिय
शिवपुरी। सीएमएचओ पवन जैन ने प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत समाधान आपके द्धार सभी पात्र हितग्राहियों के आयुषमान कार्ड बनाने के अभियान में जिन आशा कार्यकर्ताओं द्धारा आयुषमान एप एवं आईडी द्धारा आयुषमान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए गए थे इस कार्य में लापरवाही बरतने वाली आशा कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिनमें 43 आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय आशा कार्यकर्ता घोषित किया गया। जिन आशा कार्यकर्ताओं को नोटिस मिला है उनमें बदरवास ब्लॉक की ढकरोरा राजकुमारी दागी, सकुन शाक्य विनेगा, रश्मि यादव सिंघराई, रूमणी लोधी बामौरकल, हरकुंवर लोधी छावरा, जमुना लोधी राजापुर, भारती लोधी मुढैरी, ज्योति रघुवंशी टोडिया, नर्मदा चौरसिया सजाई, महफूल जाटव ठाटी, वर्षा पाल विजयपुरा, सविता जाटव वीजरी, उमा भार्गव वीजरी, उषा कलावत खरैह, सरोज लोधी गणेशखेड़ा, शशि यादव गिलटोरा, समीना बानो कुटवारा, पिंकी शर्मा कुटवारा, दुलारी धाकड़ सेमरी बुजुर्ग, लीला कुशवाह खिरिया, करैरा ब्लॉक की किरण यादव कूंढ, रजनी परिहार सेमरीकला, रेखा चिडार ढुमडुमा, गीता कुशवाह जनकपुर, पदमा परिहार खैराघाट, क्रांती लोधी अमोलपठा, लज्जाबती लोधी जयनगर, पूजा अमोलपठा, अंगूरी जाटव कुटीलामढ़, सुमन चौहान बम्हारी, अभिलाषा यादव खैराई, सरोज जाटव कुचलौन, चंदमुखी नामदेव डामरोनकला, रजनी राय सहरिया, लली लोधी हाथरस, पूजा लोधी सिरसोना, संगीता गोस्वामी धामना, रेखा पाठक खोआ, सुमन यादव डंगा, उर्मिला जाटव बगेधरी, सरमन केवट खैरामोदी, सविता परिहार सिरसौद व रामदेवी जाटव अमोला शामिल हैं।
0 Comments