Ticker

6/recent/ticker-posts

छतरपुर में तीन बच्चों की मौत, 42 घायल

 

चलते ट्रैक्टर में लगाए अचानक ब्रेक, ट्रॉली से फिंकाए लोग:छतरपुर में तीन बच्चों की मौत, 42 घायल; बाइक सवार को बचाने के दौरान हादसा

छतरपुर जिले के बकस्वाहा में तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहे ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे ट्रॉली में सवार लोग बाहर फिंका गए। हादसा बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ। इसमें तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 42 लोग घायल हैं।

ये सभी एक ही परिवार से हैं। नए ट्रैक्टर के पूजन के लिए बिजावर के जटाशंकर धाम जा रहे थे। हादसे में नम्रता लोधी (15), रवि लोधी (10) और दिव्यांशी लोधी (5) की जान चली गई है। 7 लोगों को बिजावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल 42 लोगों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, जुझारपुरा के लोधी परिवार ने एक दिन पहले ही नया ट्रैक्टर खरीदा था। परिवार के तीन दर्जन से ज्यादा महिला-पुरुष और बच्चे ट्रैक्टर से पूजन के लिए जटाशंकर धाम जाने के लिए निकले थे। नारायण लोधी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान अचानक एक बाइक सामने आ गई। बाइक सवार को बचाने के लिए उसने ट्रैक्टर को मोड़ दिया। इससे झटका लगने से ट्रॉली में बैठे लोग बाहर गिर गए।

अपनों को खोने के बाद अस्पताल में एक-दूसरे को सांत्वना देते परिजन।
अपनों को खोने के बाद अस्पताल में एक-दूसरे को सांत्वना देते परिजन।

स्थानीय लोगों ने की घायलों की मदद

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के स्थानीय लोग वहां पहुंचे और घायलों की मदद की। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद बिजावर एसडीओपी शशांक जैन और बिजावर थाना प्रभारी जयवंत काकोड़िया पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस और पुलिस के वाहन से बिजावर के अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को लोगों का प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल ​रेफर कर दिया गया।

हादसे में गंभीर घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया।
हादसे में गंभीर घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया।

घायलों में ये शामिल

हादसे में गुलाब बाई लोधी (56), भरत लोधी, हरिराम लोधी, नारायण लोधी, हल्ले लोधी, नारायण लोधी, महेन्द्र लोधी, जानकी, मीरा, राजकुमारी, लक्ष्मी, प्रदीप लोधी, हर्षित, हिमांशु, मोहित, रागनी, विद्या, रजनी, पूजा, आरती, कृष्णा, माया, चांदनी, सविता, रक्षा, एक साल की भावना, चंदू और क्रांति शामिल हैं।

घायलों के इलाज के लिए 3 डिप्टी कलेक्टरों को जिम्मेदारी

शाम के वक्त कलेक्टर संदीप जी आर भी जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। इस हेतु कलेक्टर ने डीडीआरसी और रेडक्रॉस टीमों के साथ तीन डिप्टी कलेक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी है।

SDM बोले- अचानक ब्रेक लगाने से ट्रॉली लहराई

बिजावर एसडीएम विजय द्विवेदी ने बताया कि ट्रैक्टर के ड्राइवर ने सामने से आ रही बाइक को बचाने में तेज गति से दौड़ रहे ट्रैक्टर में अचानक ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली लहरा गई और उसमें सवार लोग दूर जा फिंकाए। हादसे में तीन की मौत हो गई।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments