पत्नी के हत्या के आरोपी पति को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
पिछोर नि.प्र.। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुभाग अंतर्गत थाना बामौर कला पर 7 जनवरी रविवार को रात्रि के करीब 2: 00 बजे फरियादी मेहरबान पुत्र सन्नू आदिवासी उम्र 22 साल निवासी खिरिया ने अपने भाई एवं कोटवार के साथ थाना आकर रिपोर्ट की कि 6 जनवरी शनिवार की रात्रि 10_11 बजे मेरे पिता सन्नू आदिवासी व मां गुड्डीबाई आदिवासी आपस में चांदी के छूटा के पैसों को लेकर आपस में विवाद कर रहे हैं इसी बात पर मेरे पिता ने मां गुड्डीबाई को लोहे की सब्बालिया से जान से मारने की नीयत से लगातार सिर ब मुंह में वार किया एवं गालियां दे रहे थे।मारपीट से मेरी मां को गंभीर चोटें आने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। और मेरा पिता घर से खेतों की ओर भाग गया।रिपोर्ट पर से थाना बामौर कला पर धारा 302,294 आईपीसी का पंजीबद्ध मामला विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले के निर्देशन में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में रविवार को त्वरित कार्यवाहीकरते हुए थाना बामोर कला टीम द्वारा ग्राम खिरिया पहुंचकर आरोपी की तलाश की तो आरोपी अपने खेत में बनी हुई मड़ैया में सोता हुआ मिला। जिसको फोर्स की मदद से गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग की गई लोहे के सब्बलिया को जप्त किया गया। माननीय न्यायालय खनियाधाना में आरोपी को पेश किया गया एवं उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना बामोरकला एस.ओ.पुनीत बाजपेई, उपनिरीक्षक छोटेलाल, लव बंसी ,उपनिरीक्षक दिनेश पांडे, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश राठौर, गजेंद्र सिंह सोलंकी ,आरक्षक शंकर भाबर,जयवीर गुर्जर, आकाश सिंह अनिल जादौन ,हरिकृष्ण जाट एवं मोहित शर्मा की मुख्य भूमिका रही।
0 Comments