हाईस्कूल के 24 हजार तो हायर सेकेण्ड्ररी के 17 हजार छात्र देंगे परीक्षा में भाग
-6 संवेदनशील तो 4 अति संवेदनशील है परीक्षा केन्द्र
शिवपुरी ब्यूरो। हायर सेकेण्ड्री एवं हाई स्कूल की परीक्षा 5 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही हैं जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी चाकचौबंद व्यवस्थाऐं बनाने के लिए डीईओ के माध्यम से सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। तैयारियां को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी ब्लॉकों में बारीकी से निरीक्षण किए गए। डीईओ समर सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिवपुरी जिले में 68 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इतना ही नहीं इन सभी परीक्षा केन्द्रों का रेडमाईजेशन एनआईसी के माध्यम से कराया जाएगा। हाईस्कूल की परीक्षा में लगभग 24 हजार छात्र एवं छात्राऐं भाग लेंगे वहीं हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा में लगभग 17 हजार छात्र एवं छात्राऐं भाग लेंगे। सभी छात्र एवं छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी ने संदेश देते हुए कहा कि परीक्षा भयमुक्त वातावरण में परीक्षा दें साथ ही घर पर अपना अधिकतम समय छात्र एवं छात्रायें अध्ययन बारीकी से करें। और परीक्षा केन्द्र में पहुंचकर पहले मन एकाग्रता के साथ प्रश्न पत्र को हल करें। 6 संवेदनशील तो 4 परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील बनाए गए हैं। जिन पर पुलिस व्यवस्था भी तैनात की जाएगी।
वॉक्स:-
अब नहीं हो सकेंगे प्रश्न पत्र आउट
जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने बताया कि इस बार पूर्व की भांति थाना क्षेत्र में प्रश्न पत्र रखे जाते रहे हैं और वहीं से जिलाधीश के प्रतिनिधि के माध्यम से प्रश्न खोल कर विद्यालय को दिए जाते थे लेकिन इस बार प्रक्रिया बदल दी गई। क्योंकि बीच में प्रश्न पत्र आउट हो जाते थे, इस पर अंकुश लगाने की दृष्टि से अब प्रश्न जिलाधीश के प्रतिनिधि के माध्यम से थाने से उठाकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाए जाऐंगे और वहीं पर उनके ही समक्ष प्रश्न पत्र खोल कर तत्काल छात्र एवं छात्राओं को वितरित किए जाऐंगे।
वॉक्स:-
चार सेंट में आऐंगे इस बार प्रश्न पत्र
अभी हाल ही में होने जा रहे हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा के प्रश्न पत्र छात्र एवं छात्राओं को पूर्व की भांति इस बार भी प्रश्न सेंट के माध्यम दिए जाऐंगे जिनमें ए.बी.सी. एवं डी प्रणाली के माध्मय से ही प्रश्र पत्र वितरित किए जाऐंगे।
वॉक्स:-
गोवर्धन के लखेश्वर विद्यालय को नहीं बनाया परीक्षा केन्द्र
नलक के लिए चर्चित रहे गोवर्धन के लखेश्वर विद्यालय को इस बार परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जा रहा हैं उक्त बात की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने कहा कि पूर्व में जिन विद्यालय में नलक के मामले चर्चित रहे थे उन केन्द्र गोवर्धन के लखेश्वर विद्यालय को इस बार परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है।
वॉक्स:-
जिला मुख्या से दो दल बनेंगे फ्लाईंग स्कॉट
परीक्षा केन्द्र पर नलक पकड़ने के लिए फ्लाईंग स्कॉट की दो टीम गठित की जाएगी। जिसमें लगभग 6-6 शिक्षक तैनात रहेंगे और जिला मुख्यालय से पहुंचकर औचक निरीक्षण करेंगी। जिससे किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल न हो सके। इसके साथ ही सभी ब्लॉकों पर भी नलक रोकेने के लिए लोकल की टीमें भी रहेंगी।
0 Comments