Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी की 23 बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार


 चोरी की 23 बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

-सरकारी दफ्तर के बाहर खड़ी बाइकों की रेकी कर चुरा ले जाता था गिरोह

शिवपुरी ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने 23 बाइकों के साथ एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आज इसकी जानकारी कोतवाली परिसर में प्रेतवार्ता कर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने दी है। खास बात रही कि पकड़े गए चोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 14 बाइक शिवपुरी शहर के न्यायालय परिसर, कलेक्टर परिसर और तहसील परिसर से ही चोरी की थी इसके अतिरिक्त 9 बाइक के जिले के अन्य स्थानों से चोरी की गई है।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने बताया कि लगातार शहर से बाइक चोरी हो रही थी सीसीटीवी कैमरा की मदद से जानकारी मिली थी की बाइक चोर, बाइक चोरी के बाद पिपरसमा रोड का इस्तेमाल भागने में करते हैं। 29 जनवरी को पिपरसमा रोड रेलवे क्रॉसिंग पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों को चेक किया गया था इस दौरान एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया था जब बाइक के चेचिस नंबर और इंजन नंबर को मिलाया गया तो उक्त बाइक की चोरी की शिकायत कोतवाली में दर्ज थी इसके बाद चोर से पूछताछ की गई थी। पकड़े गए चोर से सख्ती से पूछताछ में चोर ने अपना नाम बंटी रावत बताया जो सिरसौद थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का रहने वाला था। बाइक चोर बंटी रावत की निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने मानपुर गांव पहुंचकर चोर के घर से चोरी की 22 बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही 21 मामले दर्ज है। आरोपी के गिरोह में दो से तीन सदस्य और भी हैं जिनके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यह गिरोह बाइकों को जिले से बाहर और बाइकों को काटकर उनके सामान को बेचने का काम करता था।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments