200 फुट खाई में गिरे मोगिया दम्पत्ति, पत्नि की मौत
-पति घायल, जंगली जानवर के हमले से बचने के लिए हुआ हादसा
शिवपुरी ब्यूरो। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के जंगल में गुनाया की पहाड़ी की खाई में कल शाम अज्ञात जंगली जानवर के हमले से बचने के लिए मोगिया दम्पत्ति खाई में गिर गए। इस हादसे में पत्नि की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। पति को इलाज के लिए मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में हैै जबकि घटना की सूचना परिजनों ने बम्हारी थाने में दी। जिसके बाद बम्हारी थाना प्रभारी अजय मिश्रा दल बल सहित रात 9 बजे जंगल में पहुंचे और उन्होंने सर्चिंग अभियान चलाया। 6 कि.मी. पैदल चलने के बाद पुलिस गुनाया की घाटी में गिरे पति पत्नि तक पहुंची।
थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने मौके पर बताया कि महिला की मौत हो चुकी थी। जबकि पति की सांसें चल रही थी। दोनों को पुलिस बल की सहायता से 6 कि.मी. तक पैदल लाया गया इसके बाद उन्हें सतनवाड़ा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां महिला सुगनाथ मोगिया, को डॉ. ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल पति हेमराज मोगिया को इलाज के लिए मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
0 Comments