Ticker

6/recent/ticker-posts

20 लाख की फिरौती के लिए रोजगार सहायक का अपहरण

 


20 लाख की फिरौती के लिए रोजगार सहायक का अपहरण

मारपीट कर कार में बैठाकर ले गए थे अपरहणकर्ता, गांव के दो लोग आरोपी

पिछोर नि.प्र.।  पिछोर जनपद के खैरवास पंचायत के रोजगार सहायक का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था। गनीमत रही पिछोर पुलिस और उत्तरप्रदेश के भाजपा नेता तत्परता से अप्रहत रोजगार सहायक को अपहरणकर्ता से वापस छुड़ाकर पिछोर सीमा में छोड़ गए। जबकि अपहरणकर्ता रोजगार सहायक का अपहरण कर झांसी की सीमा में प्रवेश कर चुके थे। पिछोर पुलिस ने रोजगार सहायक को बरामद कर इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

खैरवास पंचायत के रोजगार सहायक बलराम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम वह अपने घर बाइक पर सवार होकर खैरवास वापस लौट रहा था। इसी दौरान जरायकाली पहाड़ी के पास स्कार्पियो सवार 6 लोगों ने मेरी बाइक रोक ली थी और उत्तर प्रदेश के रक्सा क्षेत्र के भाजपा नेता पंजाब सिंह के सामने उनकी कोठी पर पूछताछ करने के लिए साथ चलने की कहने लगे थे। जब मैंने जाने से इनकार किया तो उन लोगों ने मेरे से मारपीट करते हुए जबरदस्ती स्कार्पियो में बैठा लिया था। मेरे अगल-बगल दो बदमाश बैठ गए थे। जिनके पास हथियार भी थे। इसके बाद मुझे झांसी की ओर ले जाया जा रहा था। अनजान जगह पर मुझे रास्ते में रक्सा-इमलिया-राजापुर जैसा लिखा हुआ दिखाई दिया था। सभी लोग 20 लाख रूपए की फिरौती की बात कर रहे थे और मुझे आगे चलकर दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर रात ही रात में भिंड-मुरैना पहुंचाने की बात कर रहे थे।

वॉक्स:-

दो युवक गांव के ही रहने वाले थे

रोजगार सहायक बलराम शर्मा ने बताया कि अपरहणकर्ताओं में दो लोगों को मैंने पहचान लिया थे जिनके पीछे बैठा युवक मेरे ही गांव का मंगल यादव था और दूसरा विजयपुर बढेरा का रहने वाला दीपक यादव था। इन दोनों से ही मेरा कोई विवाद भी नहीं था। सम्भवत: पैसों के लिए मेरी पकड़ की साजिश रची गई हो। बलराम ने बताया कि बीच आगे बैठे एक बदमाश के पास उसके मोबाइल पर एक फोन आया और उसने हां-हां करते स्कार्पियो वाहन को वापस लौटवा दिया। इसके बाद रात करीब सवा 11 बजे करारखेड़ा गांव के पास कमलेश्वर मंदिर के पास मुझे स्कार्पियो वाहन से उतार कर किसी को कुछ न बताने की कहते हुए मौके से चले गए। बाद में सूचना देने पर परिजन सहित पिछोर मौके पर पहुंच गए थे। बता दें रोजगार सहायक बलराम शर्मा के लापता होने के बाद तलाशी के दौरान परिजनों को उसकी बाइक रास्ते में मिली थी। इसके बाद रात में ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी। सूचना के बाद पुलिस ने भी घेराबंदी शुरू कर दी थी इसके अतिरिक्त रोजगार सहायक के परिजनों ने उत्तरप्रदेश के रक्सा क्षेत्र के भाजपा नेता पंजाब सिंह से भी मदद मांगी गई थी। पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है कि पुलिस ने दीपक यादव, मंगल यादव और कुछ अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 365,11-13, एमबी एक्ट के तहत मामला पंजी बद्ध किया है। मामले की पड़ताल में पुलिस जुटी जुई है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments