Ticker

6/recent/ticker-posts

बिना ड्राइवर के 100 मीटर दौड़ा डंपर, फिर पलटा

 


बिना ड्राइवर के 100 मीटर दौड़ा डंपर, फिर पलटा

-फॉरेस्ट चौकी पर रॉयल्टी चेक कराने के लिए रुक गया था ड्राइवर

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के मेनगेट के पास एक रेत से भरा डंपर बेकाबू होकर पलट गया। गनीमत रही की डंपर की चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक बिना नंबर वाला डंपर कल्याणपुर खदान से रेत भरकर शिवपुरी की ओर आ रहा था। इसी दौरान गुरुवार की सुबह 4 बजे डंपर को फॉरेस्ट चौकी पर रॉयल्टी चेक करने के लिए रोक लिया गया था। डंपर का ड्राइवर रॉयल्टी चेक कराने चौकी पर पहुंचा हुआ था। इसी दौरान डंपर बिना ड्राइवर के ही आगे ढलान पर चल पड़ा। इसके बाद डंपर करीब 100 मीटर तक आगे बढ़ा और सड़क को क्रॉस करते हुए माधव नेशनल पार्क के मेन गेट रास्ते पर जाकर पलट गया। सूचना के बाद डंपर मालिक नितिन जाटव ने मौके पर पहुंचकर पलते हुए डंपर से फैली हुई रेत को दूसरे डंपर में भरवारा इसके बाद क्रेन की मदद से डंपर को सीधा करवाया गया।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments