मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके बीच, आपके साथ हमेशा रहूंगा: केपी सिंह कक्काजू
-संपर्क, संवाद, समन्वय, संवदेनशीलता और सुशासन के आधार पर चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस प्रत्याशी, मिल रहा जनसमर्थन
शिवपुरी। पूर्व मंत्री एवं शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू पूरे आत्मविश्वास और दृढ़ता से साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। इस दौरान जनता द्वारा उन पर खूब प्यार और आशीर्वाद लुटाया जा रहा है। कक्काजू संपर्क, संवाद, समन्वय, संवदेनशीलता और सुशासन के आधार पर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। वह कांग्रेस द्वारा घोषित की गई योजनाओं को भी लोगों को बता रहे हैं। बडौदी क्षेत्र में उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार आने पर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत २ लाख तक कृषि ऋण माफ किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की लाड़ली बहना योजना से बेहतर योजना हमारी कांग्रेस ने दी है जिसका नाम है नारी सम्मान योजना जिसे आम आदमी अच्छी तरह समझ रहा है और लाड़ली बहना भी समझ रही हैं। शिवराज सिंह जी यदि लाड़ली बहना को लाड़ली बहना समझ रहे होते तो यह पाँच साल और दस साल पहले भी हो सकता था, लेकिन उन्होंने इसे सिर्फ चुनाव के नजदीक ही शुरू किया गया है। शिवपुरी विधानसभा सीट पर भाजपा की मजबूत पकड़ के एक प्रश्र के जाव में उन्होंने कहा कि शिवपुरी मेरे लिए कोई नया नहीं है शिवपुरी में मेरा काफी लंबा समय विद्यार्थी जीवन का गुजरा है और बहुत सारे लोगों से मेरा संपर्क लगातार बना रहा है इसलिए मुझे कोई कारण दिखाई नहीं दिखता कि यहां भाजपा की मजबूत पकड़ है। हमारे व्यक्तिगत संबंध, हमारी पार्टी और हमारा जो भूतकाल गुजरा है वह संबल प्रदान करता है कि हमें शिवपुरी में कोई कठिनाई नहीं है। केपी सिंह कक्काजू ने सोमवार को पटेल पार्क वार्ड क्र. ३१, मूर्ति वाली गली फिजिकल रोड, काली माई मंदिर के पास सिद्धेश्वर धर्मशाला के पीछे, विनय धौलपुरिया का इंद्रा कॉलोनी, सिद्धेश्वर धर्मशाला के पीछे, बगिया के सामने, कमांडो गन आंगनवाड़ी के पास, बडौदी, राठौर मोहल्ला वार्ड नं. ६, नर्सिंग कॉलोनी नमो नगर, टोंगरा रोड, कुचमुंदिया मोहल्ला मलेरिया कोठी के पास, नबाव साहब रोड कुशवाह मोहल्ला, कमलनागंज बड़ा पुल जाटव मोहल्ला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया।
0 Comments