पिछोर से लगातार गिरता जा रहा था जनाधार इसीलिए शिवपुरी आ गए केपी
शिवपुरी। चुनाव की सरगर्मीया तेज हो गई है और सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव जनसंपर्क में जुड़ गए हैं। वहीं पिछोर से विधायक रहे केपी सिंह शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं। भाजपा की तरफ से देवेंद्र जैन मैदान में है यह बता दें कि पिछोर में लगातार केपी सिंह का जनाधार गिरता जा रहा था और हार के डर से वह शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ने आ गए लेकिन यहां उनका कोई जादू नहीं चल पा रहा है।
एक समाज की सभा में केपी सिंह ने खुद स्वीकार कहा कि उनका जनाधार लगातार गिरता जा रहा है पहले सिंधिया जी साथ में थे तो वोट मिल जाते थे लेकिन उनके जाने से बहुत खाई हो गई है उसको कैसे भरेंगे मुझको हार से बहुत डर लगता है केपी सिंह पिछोर में चुनाव हार रहे थे इसलिए वह शिवपुरी आ गए लेकिन शिवपुरी में भी वह काफी पीछे चल रहे हैं। कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि जब कांग्रेस की सरकार गिरी तब बहुत सारे कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो गए तो लगा कि वह भी चले जाते तो आज मंत्री या कुछ बन जाते लेकिन जहां कुछ नहीं हुआ यह बता दे की कांग्रेस सिर्फ बातें करती है इसके अलावा कुछ नहीं करती लोगों से झूठ बोलना आश्वासन देना सिर्फ यही उनका काम है और इस बार भी चुनाव में या झूठ लेकर आएंगे जनता को बहकाएंगे लेकिन जनता आप समझदार हो गए हैं भाजपा सरकार ने उन्हें जो लाभ दिया है वह कांग्रेस कभी नहीं दे पाती। पिछोर से भी केपी सिंह ने अपने जान पहचान वाले को प्रत्याशी बनवाया है लेकिन वह प्रत्याशी भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं और प्रीतम सिंह बहुत आगे बढ़त बनाए हुए हैं।
0 Comments