जनपद सीईओ ने किया मतदान केन्द्र का निरीक्षण
कोलारस नि.प्र.। विधानसभा चुनाव निर्वाचन सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जनपद पंचायत कोलारस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऑफिसर सिंह गुर्जर ने आज सुबह कोलारस विधानसभा क्षेत्र की भाग संख्या 5 पडौदा के मतदान केंद्र शासकीय माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्वाचित अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण किया। श्री गुर्जर ने निरीक्षण दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाई गई रैम्प, जल सुविधा, विधुत व्यवस्था, मतदान केन्द्र की पुताई, फर्नीचर, शौचालय की व्यवस्था, मतदान केंद्र पर दो खिड़की, दो दरवाजे सहित अन्य सुविधाओ का सघन निरीक्षण किया। इस मौके पर पंचायत सचिव बलवीर यादव, विद्यालय के संस्था प्रभारी बीएलओ मुकेश आचार्य , सहायक सचिव राजेश सिंह कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित थे।
0 Comments