Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रत्येक कार्यकर्ता एक सेनापति है और सेनापति को अपने बूथ की रक्षा करना है: ज्योतिरादित्य सिंधिया


 प्रत्येक कार्यकर्ता एक सेनापति है और सेनापति को अपने बूथ की रक्षा करना है: ज्योतिरादित्य सिंधिया 

-खनियांधाना कार्यकर्तार् सम्मेलन को किया संबोधित

खनियांधाना नि.प्र.। खनियाधाना भाजपा बूथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस का हाल यह है कि एक मुख्यमंत्री दूसरे मुख्यमंत्री को कपड़े फाड़ने का आदेश दे रहा है तो सोचिए सत्ता में आने पर यह लोग क्या हाल करेंगे एक दूसरे का आप समझ सकते हैं। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को अनोखे अंदाज में सभी बूथ एवं पन्ना प्रभारियों को सेक्टर प्रभारियों को एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनमें ऊर्जा का संचार किया। चुनाव जीतने के नए-नए टिप्स एवं आठ सिद्धांत बताएं  चुनाव जीतने की अनोखे अंदाज में फिल्मी अंदाज में कार्यकर्ताओं को समझाया तथा उनका मन मोह लिया। भाजपा को मजबूत किला बताया एवं कार्यकर्ताओं को बूथ प्रभारियों को सुना और सेनानायक बताया और कांग्रेस को भ्रष्टाचार्यों का दल बताया।

केन्द्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता एक सेनापति है और प्रत्येक सेनापति को अपने-अपने  कार्य करें कि अपने-अपने बूथ की रक्षा करना है, अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान हो इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता जिन लोगों ने प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार एवं देश की नरेंद्र मोदी की सरकार से किसी न किसी रूप में लाभ न लिया हो लाभार्थियों की सूची साथ में रखें और उनके पास जाकर पूछे कि क्या देश में मोदी सरकार और प्रदेश में शिवराज सरकार होना चाहिए। जिन्हें अच्छे काम किया और योजनाओं का आपको लाभ मिला किसी न किसी रूप में परिवार के लोगों ने परिवार के सदस्यों ने भाग लाभ लिया। उन लाभार्थियों को एबीसी तीन ग्रेड में रखें जो 100 प्रतिशत भाजपा की नीतियों से सहमत हो।  सिंधिया जी ने आगे का जब मैदान ए जंग का ऐलान होगा जो की 10 तारीख को मैदान-ए-जंग का ऐलान हो चुका है एवं सभी सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी से सहमति एक-एक पोलिंग का नाम लिया एवं वाहन के शिवाजी महाराज की पोलिंग मानकर के जैसे पूर्व में शिवाजी अपने सैनिकों के बल पर जीते थे इसी प्रकार से आप सभी भाजपा की सेना है और एक-एक बूथ जितना है।  प्रभारी बताया पुराना सिस्टम मूल्य और सिद्धांतों का सिस्टम होता था अगर किसी को जवान दे देते थे तो फिर जवान से नहीं फिरते थे इस अवसर पर प्रीतम लोधी को प्रत्याशी भाजपा के मन करके आप सभी को जिताना है जाति-पाति का भेदभाव भूलकर जताना है पूरा कार्यक्रम छत्रपति महाराज शिवाजी और सभी से कहा कि 17 नवंबर तक कमर कस के प्रीतम लोधी को भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराने के लिए रात दिन कार्य करने के लिए आवाहन किया। इस अवसर पर मंच पर प्रहलाद सिंह यादव जितेंद्र पुरोहित मयंक सिंगे भैया सब लोधी पंजाब सिंह यादव भानु जैन सत्य प्रकाश चिन्मय जैन।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments