13 अपराधियों पर पर जिला बदर एवं 04 पर थाना अटैच की कार्यवाही
शिवपुरी ब्यूरो। आगामी चुनावों व त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी पुलिस की आदतन अपराधियों पर कार्यवाही जारी है, पुलिस अधीक्षक रघुवंशी सिंह भदौरिया ने जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी की अनुशंसा पर 13 अपराधियों पर पर जिला बदर एवं 04 पर थाना अटैच की कार्यवाही की है । जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी की अनुशंसा पर 23 अक्टूबर को जिले के निम्नलिखित 13 अपराधी को जिलाबदर एवं 04 अपराधियों को थाना अटैच किए गए है।
जिन अपराधियों को जिला बदर किया गया है। उनमें राकेश पुत्र शिवदयाल साहू उम्र 24 साल निवासी तालाब के पास थाना खनियाधाना,अतरसिंह उर्फ सुच्चा पुत्र देवीसिंह परिहार, उम्र 31 साल ग्राम अगरा,थाना बदरवास,राजकरण उर्फ हउआ पुत्र रामनाथ जाटव उम्र 28 साल निवासी वाचनालय के पास कमलागंज घोपीपुरा, करतार सिंह पुत्र देवीसिंह परिहार, उम्र 29 साल, ग्राम अगरा, थाना बदरवास,विनोद पुत्र रमेश रावत उम्र 38 साल ग्राम रौंदा, थाना तेंदुआ, शहंशाह पुत्र कल्लूु खान (शाह) उम्र 36 साल निवासी गुप्तेश्व्र महोल्ला थाना करैरा, भरत पुत्र प्रागीलाल पाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम बसाई थाना रक्शास जिला झांसी उ.प्र. हाल ग्राम मामोनीखुर्द थाना अमोला, विष्णु शिवहरे पुत्र रामजीलाल शिवहरे, उम्र 34 साल निवासी लालमाटी शिवपुरी, फुल्लान पुत्र मंगल सिंह यादव, उम्र 38 साल ग्राम कुदौनिया तौर, थाना तेंदुआ, गोलू उर्फ हेमंत पुत्र टाल सिंह ठाकुर, उम्र 28 साल निवासी बाचरौन चौराहा पिछोर थाना पिछोर, जिला शिवपुरी (म.प्र.),हनुमंत पुत्र रामनिवास यादव, उम्र 34 साल, निवासी ग्राम मनका,थाना पिछोर, जिला शिवपुरी (म.प्र.),रामेश्वार उर्फ पप्पू पुत्र त्रिलोक यादव, उम्र 43 साल, निवासी ग्राम मनका थाना पिछोर,रामेश्वार उर्फ पप्पू पुत्र सुलतान यादव, उम्र 51 साल, निवासी ग्राम मनका, थाना पिछोर, जिला शिवपुरी शामिल है।
वॉक्स:-
इन व्यक्तियों को किया थाना अटैच
इन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक के निर्देर्शन में थाना अटैच किया गया है जिनमें रिंकू पुत्र रामसिंह सरदार उम्र 34 साल निवासी रामपुरा रन्नौउद थाना रन्नौ द जिला शिवपुरी,विनीत जाटव पुत्र भागीरथ जाटव उम्र 27 साल निवासी साक्षी गार्डन के पास बदरवास थाना बदरवास जिला शिवपुरी,सज्जजन सिंह पुत्र बादाम सिंह यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम टोडा करैरा थाना करैरा,लक्ष्मण रावत पुत्र काशीराम रावत उम्र 32 निवासी बछौरा शिवपुरी।
0 Comments