Ticker

6/recent/ticker-posts

बीच बस्ती में बनाई जा रही थी आतिशबाजी


 बीच बस्ती में बनाई जा रही थी आतिशबाजी

-कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई की, बारूद और सामग्री जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी शहर की कोतवाली पुलिस ने रविवार को मनियर क्षेत्र के राठौर मोहल्ले के एक मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए आतिशबाजी बनाने की करीब 80 हजार रूपए के कीमत की बारूद और सामग्री को जब्त किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी ने अवैध रूप से बीच बस्ती में आतिशबाजी बनाने का काम कर रहा था।

बता दें कि पूर्व में बदरवास और सिरसौद गांव में अवैध रूप से संचालित आतिशबाजी की फैक्ट्री में आग लग चुकी है। इन घटनाओं में कईयों को जान गवानी पड़ी थी। कोतवाली प्रभारी विनय यादव ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि मनियर क्षेत्र के राठौर मोहल्ले में 28 साल का फिरोज खान पुत्र फूलो खान एक किराए के मकान में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने का काम कर रहा है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 80 हजार रूपए की कीमत की बनी हुई आतिशबाजी, बारूद और आतिशबाजी बनाने की सामग्री को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी से इस कार्य में संलिप्त लोगों की भी आरोपी से पूछताछ कर रही है।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments