पार्टी के नाम पर होटल ठाट- बाट में पकड़ा प्रेमी जोडा
शिवपुरी ब्यूरो। शहर के देहात थाना क्षेत्र के होटल ठाट बाट में रंगरैलिया मनाते हुए एक नाबालिग प्रेमी जोडे को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। यह दोनों नाबालिग बताए जा रहे है। दोनों को पुलिस अपने साथ पकड़कर देहात थाने लेकर गई जहां दोनों के परिजनों को पुलिस ने बुलाया है। खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है।
जानकारी के अनुसार आज देहात थाना पुलिस को सूचना मिली कि होटल ठाट बाट में एक नाबालिग प्रेमी जोडा रंगरैलिया मना रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां एक कमरे से एक प्रेमी जोडे को पकडा है। बताया जा रहा है कि नाबालिग युवक बैराड़ का निवासी है। जो कि बीएससी का छात्र है आज उसका जन्मदिन था। जिस पर वह अपनी मित्र बालिका जो कि 12 वीं क्लास की छात्रा है और नाबालिग है। उसे उसने जन्मदिन पर मिलने के लिए उसे ओयो होटल ठाटबाट में बुलाया था। तभी वहां पुलिस जा पहुंची। जहां पुलिस दोनों को लेकर देहात थाने पहुंची। जहां पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन सवाल तो यह उठता हैं कि आखिर होटल मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही होना चाहिए क्योंकि नाबालिग बच्चों को आखिर रूम किस लिए दिया जा रहा हैं क्या इनके आधार कार्ड या नाम पता होटलों के रिकार्ड में दर्ज है।
0 Comments