मानव अधिकार प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया की जिला कार्यकारिणी घोषित
शिवपुरी ब्यूरो। मानव अधिकार प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया की जिला इकाई शिवपुरी की तृतीय मासिक बैठक शिवपुरी के प्रसिद्ध प्राकृतिक वातावरण वाले पटेल पार्क में आयोजित की गई, जिसमें प्रांतीय निर्देश के अनुसार जिला कार्यकारिणी शिवपुरी के इकाई प्रभारी एवं प्रांतीय सदस्य मधुर श्रीवास्तव के द्वारा कार्यकरिणी के उपस्थित विष्णु श्रीवास्तव (जिलाध्यक्ष) भूपेंद्र भटनागर (जिला समन्वयक) आशीष सक्सैना (जिला सचिव) घनश्याम शर्मा (संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी) आदि को संगठन से प्राप्त परिचय पत्र वितरित किए गए और प्राथमिकी रूप में सभी सदस्यों को कार्यकारिणी के संचालन और कार्य सहयोग हेतु सदस्य संख्या विस्तार करने और संगठन मित्र भी बनाने के लिए सहमति बनाई गई इस पर जिलाध्यक्ष सहित सभी ने सहर्ष स्वीकार किया तदोपरांत प्रोसिडिंग पर सभी के हस्ताक्षर कर के बैठक का समापन किया।
0 Comments