पात्र हितग्राही को दिलाऐं योजनाओं का लाभ: नेहा यादव
कोलारस नि.प्र.। कोलारस जनपद पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव एवं जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की गईर्। बैठक में एसडीएम मोतीलाल अहिरवार, सीईओ ऑफीसर सिंह गुर्जर सहित उपयंत्री, सचिव जीआरएस एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री पोषण आहर योजना में ई केवाईसी की जाए एवं विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना में जिसकी उम्र 60 वर्ष पूर्ण हो गई हो, जिसके पास बीपीएल कार्ड को उसकी तुरंत पेंशन चालू की जावे। समग्र आईडी अपडेशन से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। पात्र हितग्राही को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय योजना को लाभ दें। ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों के श्रमिक कार्ड बनाऐं जाऐं। सचिव एवं जीआरएस ग्राम पंचायत कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहें। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राही का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर तुरंत किस्त उपलब्ध करायी जावे।
आरईएस इंजीनियर को निर्देश दिए कि कार्य समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण किए जावें। कार्यो के पूर्ण होने पर साइनबोर्ड आवश्यक रूप से लगाये जावें। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरई सी.सी. रोड़ का कार्य नाली एवं पेबर ब्लॉक सहित समय-सीमा में उचित गुणवत्ता को ध्यान में रखकर पूर्ण हो। अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि म.प्र. शासन द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जावें एवं कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे।
0 Comments