मुंडेरी पंचायत में वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं का जनपद सीईओ ने किया सम्मान
-वृद्ध मतदाताओं ने इस पहल का स्वागत कर गाँव के नव मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की
शिवपुरी ब्यूरो। जनपद पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज शर्मा ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से अपनी पूरी टीम के साथ मुंढेरी पंचायत में गाँव के वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान किया। वृद्ध मतदाताओं में प्रेम बाई, फेरन सिंह तोमर (85वर्ष), सडुआ, मनोहर जाटव (84वर्ष ), पछी पाल, छोनेराम पाल (87वर्ष ), भगवती, दुर्गाप्रसाद शर्मा (86वर्ष), दुर्गा प्रसाद, वंशी शर्मा(88वर्ष), रामकुंवर, मोहन शर्मा (84 वर्ष) है जिनका सीईओ जनपद शिवपुरी के द्वारा घर-घर जाकर सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त 86 वर्ष के दिव्यांग मतदाता मोहन शर्मा, शिवचरण शर्मा का भी सम्मान किया गया। इन सभी के द्वारा एक ही बात कही गई कि वृद्ध होने के बाद भी हम हर बार वोट डालने जाते है और इसलिए हमारा सम्मान किया गया है। उन्होंने पूरे गाँव के मतदाताओं से अपील है इस बार प्रत्येक घर से सभी मतदाता वोट दें, मुंडेरी पंचायत शत प्रतिशत मतदान वाली पंचायत रहेगी और शिवपुरी जिले का नाम रोशन करेगी, ग्रामीणजनो ने ताली बजाकर अपील के लिए सहमति भी दी।
0 Comments