मैं अस्थाई कब, मैं तो स्थाई हूं : यशोधरा राजे सिंधिया
- नगर पालिका क्षेत्र में कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं किया भूमि पूजन
शिवपुरी ब्यूरो। आज शिवपुरी दौरे पर आई शिवपुरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नगर पालिका क्षेत्र में कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम संपन्न किए। इसके बाद पिछले काफी समय से चली आ रही अटकलों को विराम देते हुए पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि मैं अस्थाई कब हो गई मैं तो स्थाई हूं मुझे कहीं और जाने के जरूरत ही नहीं है। किसने अटकलें लगाई उनने ही अटकलें लगाई जो शिवपुरी सीट पर अपनी नजर देख रहे हैं। ऐसे ही तो आंधी बन जाती है उक्त बात आज शिवपुरी दौरे पर आई प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए व्यक्त की। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के ही वीरेन्द्र रघुवंशी अब भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में आ गए हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो लोक तंत्र है उनका स्वागत है आम जनता से भी लोग आ सकते हैं। पिछले एक माह से देखने में आ रहा है, मैं पहले चुनाव लड़ती थी तो एक वरिष्ठ नेता कहते थे वह तो पांच सौ रूपए की बोतल का पानी पीती है। 20 साल बाद सभी लोग अब बोलत का ही पानी-पीने लगे हैं, आगे समय बदल रहा हैं। मैने स्पेशली चश्मा लगाया है आप सब लोग भी काला चश्मा लगाने लगोगे क्येांकि धूप और कड़क होने वाली है और अपने आपको बचाना है, समय बदल रहा है आप धूप से बचने के लिए काले चश्मे पहने वाले है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी, मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिन, केपी परमार, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गौतम, भानू दुबे, गिर्राज शर्मा, रीतेश जैन सहित पार्षदगण उपस्थि रहे।
वॉक्स:-
विकास कार्य इतने है कि कोई भी उन पर पीएचडी कर सकता है
आप बताओ मैं पीएचडी कर सकती हूं इतने विकास कार्य कराए हैं मुद्दे है, मैैंने यहां क्या-क्या काम किया है, यह आप सभी लोग जानते हैं। हम विपक्ष में बैठते हैं तो वह पूूछते हैं, जब हम भी विपक्ष में बैठते थे तब हम दिग्विजय सरकार पर हम भी बोलते थे, अब कांग्रेस के लोगों का काम है कि वह कमियां गिनाते उनका काम तभी चलेगा।
वॉक्स:-
भव्य पाम पार्क में राजमाता की प्रतिमा के साथ होगा लोकार्पण
जिन्होंने प्रधानमंत्री की आवाज सुनी नहीं जो लोग गुजरात केबड़िया नहीं देखा है वह इस पार्क के बारे में गलत अपवाह फैला रहे हैं। मैं अपनी शिवपुरी का सौन्दर्यकरण करूंगी और राजमाता साहब की प्रतिमा मेडीकल कॉलेज के सामने पाम पार्कर् स्थापित होगी जिसका भव्यता के साथ उसका लोकार्पण होगा 30 सितम्बर से पहले हो जाएगा। यह सौगात मैं शहर को देने वाली हूं। इस पार्क में पूरे शहर में शुक्रवार,शनिवार औैर रविवार और सोमवार को लाईटिंग रहेगी, पूरा वातावरण चैन्ज होगा शहर बदले हुए अंदाज में दिखेगा।
0 Comments