राखी का ये बंधन भाई बहन का अटूट रिश्ता है:दिलीप मुदगल
-पोहरी विधानसभा के आधा दर्जन गांवों में बहिनों से बंधवाई राखी, उपहार भेंट की साड़ियां
-शिवपुरी ब्यूरो। पोहरी विधानसभा क्षेत्र समाजसेवी एवं ब्राह्मण समाज के युवा नेता दिलीप मुदगल द्वारा पोहरी विधानसभा क्षेत्र की बहिनों के लिए उपहार के रूप में लगभग आधा सैकड़ा गांव में पहुंचकर संपर्कर् किया और बहिनों से राखी बंधवाकर उनको साड़ियां भेंट की।
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने गांव-गांव में नागरिकों से सीधा संपर्क कर भाजपा सरकार की जनहितैशी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ-साथ भंडारों का आयोजन किया गया। वहीं रक्षाबंधन के त्यौहार पर कहा कि
राखी का ये बंधन भाई बहन का अटूट रिश्ता है इस अवसर पर अपने विधानसभा परिवार के आदिवासी बहनो के बीच ग्राम खेरारा,राजपुरा आदिवासी ग्राम बनेरा खुर्द बालापुर में पहुंच कर सभी बहनों से राखी बंधवाई साथ सभी बहनों को भेंट स्वरूप साड़ियां वितरण की आप सभी बहनों का प्यार दुलार अपने इस भाई पर सदैव बना रहे।
0 Comments