विधायक केपी सिंह पर हुई एफआईआर का विरोध
-कांग्रेसियों और क्षत्रिय महासभा ने सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी ब्यूरो। पिछोर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से छह बार के विधायक केपी सिंह कक्काजु के खिलाफ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर रैली निकालकर पिछोर थाने में पहुंचकर 294बी के तहत एफआईआर दर्ज करा दी थी। मंगलवार को इसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला महिला कांग्रेस कमेटी और क्षत्रिय महासभा के द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंप कर विधायक केपी सिंह कक्काजू पर दर्ज कराई गई एफआईआर की निष्पक्ष जांच करवाकर खारिज करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी पर वार करते हुए कहा कि पिछोर विधायक पिछले छह बार से लगातार जीत रहे हैं। इसमें पिछोर की जनता उनका भरपूर सहयोग करती है लगातार भाजपा द्वारा पिछोर विधायक को हराने का प्रयास किया। लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा। इस बार के चुनाव में भाजपा ने पिछोर विधानसभा में ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजु ने अपने कार्यकाल में हर घर की समस्या को अपने परिवार की समस्या की तरह माना है। आज पिछोर की जनता विधायक को अपने परिवार का सदस्य मानती है यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी खिसियानी बिल्ली की तरह खंबा नोच रही है। जो वीडियो भारतीय जनता पार्टी ने तोड़ मरोड़कर कर पेश किया है उस वीडियो की एक क्लिप पेन ड्राइव में डालकर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है। जिसकी जांच कर वीडियो को तोड़-मरोड़ कर जारी करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
0 Comments