Ticker

6/recent/ticker-posts

पोहरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से पूर्व विधायक बिरथरे ने मांगे सुझाव

 


पोहरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से पूर्व विधायक बिरथरे ने मांगे सुझाव

-श्री बिरथरे ने कहा कि मैने कभी जातिवाद की राजनीति नहीं की, सबको समान रूप से देख कर कराए विकास कार्य 

-परामर्श कार्यर्क्रम में कार्यकर्ताओं ने दिए सुझाव 

शिवपुरी ब्यूरो। पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे ने शहर के नक्षत्र गार्डन में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता से परामर्श कार्यक्रम में आज जन सैलाब उमड़ा इन कार्यकर्तार्ओं से श्री बिरथरे ने उनसे सुझाव मांगे साथ ही उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि मेरे विधायक कार्यकाल में सभी समाजों को साथ लेकर काम किया और विकास कार्य कराए गए थे। लेकिन आज समय बदल गया हैं यहां पर वर्तर्मान कुछ व्यक्तियों के द्वारा जातिगत भेदभाव को बढ़ावा दिया गया है जबकि सभी जाति के लोग जातिगत भावना से ऊपर उठकर भाजपा को वोट करते हैं। अब हम सबको जगना होगा और एक साथ भाजपा के व वरिष्ठ नेतृत्व से संपर्क कर नरेन्द्र बिरथरे को टिकिट की मांग के सुझाव रखे गए।  

पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे ने आज अपने समर्थकों का शिवपुरी में सम्मेलन आयोजित कर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जिसमें एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपनी राय प्रस्तुत की। जिसमें कार्यकर्ताओं ने परामर्श दिया और पोहरी विधानसभा क्षेत्र से जातिवाद तथा निचले स्तर की राजनीति को हटाने के लिए श्री बिरथरे को भाजपा से उम्मीदवार बनाने के लिए अपने नेतृत्व से बात करेंगे और पूरी ताकत लगायेंगे तथा अगर आवश्यकता पड़ी तो एक बार फिर से परामर्श के लिए  एकत्रित होंगे और आगे की रणनीति पर विचार किया गया, इसके अलावा दूसरी तरफ   शिवपुरी जिले की किसी विधान सभा सीट से कोई ब्राह्मण विधायक नहीं है। ब्राह्मण समाज भी खुद को अपेक्षित महसूस कर रहा है । अत: एक ब्राह्मण उम्मीदवार की माँग भी की गई। श्री बिरथरे ने अन्य राजनैतिक दल में जाने की बात से खुले रूप से खारिज किया और भाजपा एवं संघ के स्वयंसेवक है। आज मेरे साथ यह सभी पोहरी विधानसभा के नागरिक बैठे हैं यह मेरा परिवार है परिवार के सदस्य यदि सहमति देते तो ही में चुनाव मैदान में आऊंगा नहीं तो मुझे पदों की चाहत कम है। क्योंकि में आज भी सत्ता में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त हूं और नागरिकों के कार्य कराने में हमेशा तैयार रहता हूं, मेरे पिछले विधानसभा कार्यकाल में विरोधी पार्टी की सरकार होने के बाद भी कई सारे विकास कार्य किए गए जिन्हें लेकर मैं जनता के सामने पुन: जाऊंगा।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments