20 लाख 60 हजार रूपए गांजा सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- करैरा पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता
करैरा नि.प्र.। करैरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गये उक्त निर्देश के पालन में करैरा पुलिस रात्रि में थाना करैरा पुलिस को मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि झांसी तरफ से दो व्यक्ति हीरो मो.सा. एमपी 33 एमएफ 1001 से अवैध रूप से दो प्लास्टिंक की बोरी एवं एक हरे रंग के बैग में गांजा लेकर बेचने के उद्देश्य से करैरा तरफ आ रहे है। उक्त सूचना पर मय फोर्स के आई लव तिराहा हाईवे रोड पहुंचकर झांसी तरफ से आने बाले रोड पर चैकिंग लगाई गई तभी झांसी तरफ से एक मोटरसाईकिल जिस पर दो व्यक्ति दोनों तरफ प्लास्टिक की बोरी लटकाए हुए दोनो व्यक्तियों के बीच मे एक बैग रखे हुए आते दिखे। जिन्हें फोर्स की मदद से पकड़ा और नाम पता पूछा तो गाड़ी चलाने बाले ब्यक्ति ने अपना नाम मायाशिव उर्फ शिवा लोधी पुत्र बलवान लोधी उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम जुझाई थाना करैरा जिला शिवपुरी तथा पीछे बैठे ब्यक्ति ने अपन नाम कुनाल उर्फ अजय राजपूत पुत्र रामनारायण राजपूत उम्र 23 वर्ष नि. ग्राम बैदोरा थाना बबीना झांसी उत्तर प्रदेश का होना बताया । तलाशी लेने पर दोनो आरोपियों के कब्जे बाली दोनों बोरियों में सूखा गांजा तथा बैंग की चैन को खोलकर देखा तो उसमे भी सूखा गांजा मादक पदार्थ मिला कुल मादक पदार्थ गाँजा वजन 20 किलो कीमती 20 लाख रुपये तथा काले नीले रंग की हीरो डिलेक्स क्र0 33 रूस्न 1001 कीमती 60 हजार रूपये कुल माल मशरूका 20 लाख 60 हजार रूपये बरामद किये गये । उपरोक्त आरोपीगणो के विरूद्ध अप.क्र. 633/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
0 Comments